ऊना

धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में विशाल दंगल दो सितंबर को बड़े अखाड़े के पहलवान पहुंचेंगे सदाशिव प्रवीण शर्मा

धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में विशाल दंगल दो सितंबर को बड़े अखाड़े के पहलवान पहुंचेंगे सदाशिव प्रवीण शर्मा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा में सोमवार को विशाल दंगल करवाया जा रहा है। इस दंगल में पंजाब एवम जम्मू आदि राज्य में बड़े पहलवान आकर अपनी ताकत का जौहर दिखाएंगे। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि सावन मास और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम की समाप्ति पर मंदिर परिसर में कार्यक्रम के सफलता की खुशी में दंगल करवाया जाता है। लेकिन इस बार हमने इस दंगल को बड़ा रूप दिया है।

और इस बार बड़े अखाड़े के पहलवानों को निमंत्रण भेजा है। जैसे जम्मू अखाड़े के पहलवान पंजाब अखाड़े एवम अन्य राज्यों से बड़े पहलवान आकर दंगल की शोभा बढ़ाएंगे। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर से हजारों नहीं लाखो श्रद्धालुओ की आस्था जुड़ चुकी है। और देश के कोने कोने से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है। कमेटी का प्रयास है। कि मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु के लिए हर प्रकार के पुख्ता प्रबंधन हों।

खाने और मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बेहतर सुविधा मिले। और श्रद्धालुओ को मंदिर इतिहास के बारे में पूरा ज्ञान मिल सके। प्रवीण शर्मा ने कि देश और उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में से एक श्री श्री 1008 बाबा सुग्रीबानंद जी महाराज और उनके उत्तराधिकारी श्री श्री हेमानंद जी महाराज डेरा बाबा रुद्रानंद जी भी मन हर वर्ष आकर श्रद्धालुओ और कमेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते है। चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि यह हमारे बुजुर्गो का आशीर्वाद है। कि हमें भगवान भोलेनाथ की सेवा करने का मौका मिल रहा है। और जब से सदाशिव मंदिर से जुड़े है। भोलेनाथ की कृपा बरस रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!