श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यह पवित्र यात्रा अब अंतिम चरण में पहुंचने…..
Bhushan Gurung: श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यह पवित्र यात्रा अब अंतिम चरण में पहुंचने जा रही है। आपको बता दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी के बड़े स्नान तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, श्री मणिमहेश जाने वाले कुछ श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ही स्नान करते है तो अधिकतर श्रद्धालु राधा अष्टमी के बड़े पर्व पर स्नान करना अच्छा समझते है। आपको बता दे, कि राधा अष्टमी के इस बड़े शाही स्नान में चंबा के ऐतिहासिक छड़ी को निकाला जाता है जोकि चंबा के दशनामी अखाड़े से हर वर्ष निकलती है। इस वर्ष भी यह पवित्र छड़ी 4,सितंबर सांय को मणिमहेश के लिए रवाना होगी।
यह जानकारी SDM चंबा अरुण शर्मा ने दी। आज उनके कार्यकाल में पहुंचे दशनामी अखाड़े के मंहत वा अन्य हिंदू संगठन के लोगों ने मणिमहेश जाने की उपचारिक वार्तालाप कर मशवरा किया।
इस मौके पर एसडीएम अरुण शर्मा ने कहा कि 4, सितंबर को यह पवित्र छड़ी सांय को रवाना होगी जिसमे जिला प्रशासन के इलावा चंबा के प्रबुद्ध लोग भी इस यात्रा में समल्लित होंगे। उन्होंने कहा कि पड़ाव दर पड़ाव विश्राम करते हुए यह छड़ी 11,सितंबर को उपर मणिमहेश पहुंचेगी।तथा उसी के साथ यह पारंपरिक श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर यात्रा का समापन हो जाता है। SDM अरुण शर्मा ने चंबा के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 4,सितंबर के दिन जब यह ऐतिहासिक छड़ी दशनामी अखाड़े से निकलेगी उस दिन सभी लोग इस छड़ी यात्रा में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे और बढ़चढ़ कर भाग ले।