शिक्षा खंड स्वारघाट और श्री नैना देवी में आपदा प्रबंधन के ओरियंटेशन कार्यक्रमो का किया जा रहा आयोजन : राकेश ठाकुर
शिक्षा खंड स्वारघाट और श्री नैना देवी में आपदा प्रबंधन के ओरियंटेशन कार्यक्रमो का किया जा रहा आयोजन : राकेश ठाकुर जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन
राजेंद्र ठाकुर : जिला बिलासपुर के शिक्षा खंड स्वारघाट एवं श्री नैना देवी जी में आपदा प्रबंधन के ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इन कार्यक्रमों का शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी नरेंद्र मुसाफिर एवं बीपीओ स्वारघाट देवेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आपदाओं के बारे में जागरूक और संवेदनशील रहने का आहवान किया।जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन राकेश ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं के अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियां के सदस्यों को इस माह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों में आपदा से पूर्व बचाव,मंदन और तैयारी के विभिन्न प्रकारों एवं उपायों के बारे में प्रतिभागियों के साथ चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन की मूल अवधारणाओं एवं इसके अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के सभी हितधारकों, छात्रों एवं समुदाय के सभी लोगों को आपदाओं से बचने के लिए तैयार करना है। मास्टर ट्रेनर के रूप में उन्होंने तथा कुलदीप सिंह ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर अध्यापकों एवं अभिभावकों को जागरूक किया । इन कार्यक्रमों में शिक्षा खंडों के अध्यापक व प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।