रायपुर मैदान में पोष्टिक आहार विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रायपुर मैदान में पोष्टिक आहार विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में 1 से 7 सितंबर तक कक्षा छटी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा “सभी के लिए पोष्टिक आहार” विषय पर आधारित प्रधानाचार्य नरदेव की देख रेख में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी विषय पर बुधवार को दसवीं कक्षा के बच्चों नें पाठशाला के अन्य बच्चों और इलाके के लोगों में कुपोषण से होने वालीं गंभीर समस्यायों से निपटने के लिये सन्तुलित अहार की अनिवार्यता के वारे में जागरूक करने के लिये नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधानाचार्य नरदेव सिंह ने कहा कि भारत में कुपोषण एक गंभीर समस्या है।
अतः इस समस्या से निपटने के लिए भारत वर्श में पोषण सप्ताह मनाया जाता है, जिसको मनाने का उद्देश्य हम भारतीयों को संतुलित पोषक अहार लेने के लिए प्रेरित करना है l नारा लेखन में श्रुति ने प्रथम स्थान, मुस्कान ने द्वितीय स्थान तथा रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर इस मौके पर प्रवक्ता वाणिज्य पवन कुमार विकास बंगा, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान से सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता जीव विज्ञान पूनम जगोता, प्रवक्ता अर्थशास्त्र मदन लाल जी, प्रवक्ता रसायन शास्त्र प्रमोद कुमार, प्रवक्ता इतिहास शुभा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र सुरेंद्र कुमार, अध्यापक वीरेंद्र कुमार, अध्यापक संजीव कुमार, अध्यापक सुरेश कुमार, अध्यापक सोनिया आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया । वही प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की मुस्कान, पोरवा, श्रुति, मानवी, नंदिनी, हर्षिता, रागिनी, तमन्ना एवं रितिका सहित 140 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
फोटो सहित