ऊना

सही पोषण देश रोशन के तहत खरयालता तथा धनेत में राष्ट्रीय पोषण माह पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित 

सही पोषण देश रोशन के तहत खरयालता तथा धनेत में राष्ट्रीय पोषण माह पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
 राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंधला के सौजन्य से सर्कल जोल के अंतर्गत में वीरवार को पंचायत खरयालता की आंगनबाड़ी केंद्र बडोआ में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के  प्रधान राकेश धीमान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर पर्यवेक्षिका मधु सुमन ने स्वस्थ जीवन शैली में पौष्टिक आहार और उचित पोषण का महत्व बताया गया। वहीं, किफायती स्वस्थ आहार विषय पर प्रदर्शनी पोषण मेला लगाया गया। जिसमें विभिन्न आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया। पर्यवेक्षिका मधु सुमन ने प्रदर्शनी में उपस्थित लोगो को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और जंक फूड से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
उन्होने बच्चों को इंद्रधनुष के रंगों के समान थाली में सतरंगी भोजन लेने के लिए प्रेरित किया।    यह सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है कि सभी को पौष्टिक भोजन मिले। नशा पर भी रैली पर निकाली।बहीं पर धनेत पंचायत के तलमेट आंगनबाड़ी केंद्र में भी एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पंचायत खरयालता पंचायत के प्रधान राकेश धीमान, बार्ड सदस्य अंजली शर्मा के अलावा रीना संखयान,शालु देवी,आरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी,सुषमा देवी,लीला देवी,बिनोद कुमारी,रेणु बाला,सोमा देवी,किरण बाला, उर्मिला देवी, संतोष कुमारी,ममता देवी सहित आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता सहायिका आशा वर्कर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र  में पोषण माह दिवस व नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!