निजी कंपनी गरनोटा में दस सितंबर को देगी रोजगार
निजी कंपनी गरनोटा में दस सितंबर को देगी रोजगार
Bhushan Gurung : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में 10 सितंबर को निजी कंपनी आठ सौ युवाओं को रोजगार देगी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि परिसर साक्षात्कार में 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
जिन युवकों ने इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक मोटर व्हीकल, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, पेंटर, ट्रैक्टर मेकेनिक, ऑटोमोबाइल, टर्नर और प्लास्टिक प्रोसेसर ऑपरेटर ट्रेड, आईटीआई कोर्स वर्ष 2017 से 2024 में पास किया हो और आईटीआई कोर्स में पचास प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, ऐसे चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से 24,550 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
एक साल के लिए इन युवकों को अप्रेंटशिप के तौर पर रखा जाएगा। चयनित युवकों को ट्रेनिंग के दौरान कंपनी सब्सिडी पर भोजन उपलब्ध करवाएगी। स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रधानाचार्य मनीष कुमार राणा ने बताया कि इच्छुक युवा मूल दस्तावेजों के साथ 9:00 बजे पहुंचें।