राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारम्भ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारम्भ
विनय गोस्वामी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शनिवार को शुभारम्भ हुआ। इस शिविर का शुभारम्भ
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रेमचन्द शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा, महिला कार्यक्रम अधिकारी कमला देवी प्रवक्ता (राजनीति शास्त्र), प्रवक्ता हिंदी रेलमा देवी, टेक सिंह ठाकुर (डीपीई), हेमन्त शर्मा(टीजीटी हिंदी), डावेराम (डीएम),ओम प्रकाश (शास्त्री), संजीव कुमार (विटी) उपस्थित रहे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में 22 स्वयंसेवियों द्वारा भाग लिया जा रहा है जो विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाएंगे और गोद लिए हुए गांव नथेरला में भी साफ-सफाई करेंगे। सात दिनों में स्वयंसेवक आयुर्वेदिक औषधालय, खुन्न गाँव की गलियों, नालियों की साफ-सफाई करेंगे और समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों से निदान पाने के लिए जनता को जागरूक करेंगे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्वयं सेवियों से आग्रह किया कि सभी स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में एक अच्छे नागरिक बनकर अपना सहयोग दें तभी राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। राष्ट्र के युवा अपना पूर्व सहयोग दें क्योंकि युवा ही देश के भविष्य निर्माता होते हैं।