राष्ट्रीय स्तर की अंडर 14 खो खो में छाई बंगाणा की बच्चियां चिन्नई को हराकर जीता कांस्य पदक
राष्ट्रीय स्तर की अंडर 14 खो खो में छाई बंगाणा की बच्चियां, चिन्नई को हराकर जीता कांस्य पदक
राकेश राणा बंगाणा ऊना —जिला ऊना, उपमंडल बंगाणा के केन्द्रीय विद्यालय बंगाणा की लड़कियों ने देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। और राष्ट्रीय स्तर पर खो खो में कांस्य पदक जीता। ज्ञात रहे राष्ट्रीय स्तर पर खो खो में अंडर 14 में रीजन 25 गुड़गांव का नेतृत्व कर रही उपमंडल बंगाणा के खो खो प्रतियोगता में कैप्टन नंदनी पटियाल के नेतृत्व में 14 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पूल में सभी मैच जीते और प्री क्वाटर फाइनल में वाराणसी को हराया। क्वार्टर फाइनल में केवी बंगाणा की टीम ने कलकत्ता को हराया। बहीं सेमीफाइनल में केवी बंगाणा की टीम बंगलौर की टीम से हार गई। लेकिन कांस्य पदक के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला हुआ। और केबी बंगाणा की टीम ने चिन्नई की टीम को हराकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीत कर बंगाणा का नाम रोशन किया है। ज्ञात रहे इतिहास में पहली बार हुआ है। कि राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 14 में बंगाणा की लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता है। बताते चले कि खो खो बंगाणा की टीम की कैप्टन नंदनी पटियाल के पिता प्रवीण पटियाल आर्मी से सेवानिवृत है। और खेलों में बेहतर रुचि रखते है। बहीं प्रवीण पटियाल के मामा मदन राणा हिमाचल बॉलीबॉल के सचिव एवम जिला उना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है। और मदन राणा बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते है।
और नंदनी पटियाल के गांव के युवा कई खेल प्रतियोगियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनमा चुके है। बही राष्ट्रीय स्तर पर खो खो में कैप्टन नंदनी की टीम द्वारा जीते गए कांस्य पदक पर पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर,कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष चरणजीत शर्माबही राष्ट्रीय स्तर पर खो खो में कैप्टन नंदनी की टीम द्वारा जीते गए कांस्य पदक पर पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर,कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव मदन राणा ,प्रवीण पटियाल,शशि पटियाल ,प्रधान अनीता राणा,बंगाणा के प्रधान विजय शर्मा, हटली के प्रधान स्वर्ण सिंह, आदि सभी सैंकड़ो गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए छात्राओं के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। बही केबी स्कूल बंगाणा के सभी स्टाफ ने स्कूल की खो खो टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह अधिक खुशी की बात है। और केबी स्कूल के साथ साथ बच्चियों ने देश में बंगाणा और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। और हमें अपने स्कूल की पूरी खो खो टीम पर गर्व है।