Under -12 खेलकूद प्रतियोगिताएं बहाल करने बारे में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट(PTF) ने खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट (BEO)के माध्यम से सोंपा ज्ञापन
Under -12 खेलकूद प्रतियोगिताएं बहाल करने बारे में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट(PTF) ने खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट (BEO)के माध्यम से सोंपा ज्ञापन
राकेश चंदेल : जिला बिलासपुर :-विधानसभा श्री नैना देवी के अंतर्गत आते स्वारघाट (BEO)खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट के माध्यम से(PTF)प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट के सदस्यों ने under-12 खेलकूद प्रतियोगिता न करवाने के बारे में ज्ञापन सोंपा है (PTF) सदस्यों का इसके बारे में ये कहना है की U – 12 खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने वाला पत्र सर्कुलेट हुआ है, इस सूचना से प्राथमिक पाठशाला के बच्चों तथा उनके अभिभावकों में व्यापक चिंता देखने को मिली है।
यह ध्यान देने योग्य विषय है कि U 12 टूर्नामेंट एवं प्राथमिक शिक्षा छात्रों के भविष्य की नींव है। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ सन 1995 में हुआ था और तब से यह निरंतर चली आ रही थी। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के बड़े उत्कृष्ट परिणाम नजर आते रहे हैं।
जो प्रतिभाएं प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारी जाती हैं वही बच्चे आगे U 14 व U-19 खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर तक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। यह खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है।
इन खेलकूद प्रतियोगिताओं को बंद किया जाना एक अति दुर्भाग्यपूर्ण कदम है जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट कड़ा विरोध करता है तथा यह पुरजोर मांग करता है कि इन प्रतियोगिताओं को अविलंब बहाल किया जाए तथा इन प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त धनराशि भी का भी तत्काल प्रावधान किया जाए। इन बच्चों तथा प्राथमिक शिक्षा के राजकीय ढांचे पर कुठाराघात ना किया जाए।प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट (PTF)के सदस्य कोषाध्यक्ष सुखदेव,प्रधान वोमेन सेल निर्मला देवी, जरनल सेक्टरी रणजीत सिंह ठाकुर,अनिल शर्मा प्रधान जोगिंदर पाल शर्मा हेड टीचर,संतोष कुमार जे बी टी,चेत राम जे बी टी,भाग सिंह जे बी टी, जस पाल जे बी टी, रूप लाल जे बी टी, राम लाल PTF मेंबर, पुष्प राज मेंबर PTF व अन्य गणमान्य सदस्य!