कांगड़ा

हर साल की तरह इस साल भी श्री रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

 

हर साल की तरह इस साल भी श्री रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

प्रेम स्वरूप शर्मा : जिला कांगड़ा के नगरोटा सुरियां में हर साल की तरह इस साल भी श्री रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके उपलक्ष्य में आज मैन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रामलीला लीला कमेटी के प्रधान सुख पाल गोगी की अध्यक्षता में पूजा अर्चना कर फिर रामलीला स्टेज पर झंडा रस्म अदा की गई। इस मौके पर विशेष कर मंदिर महंत सुखविंदर भारती, व्यवसायी अरुण महाजन विशेष रूप में उपस्थित रहे। झंडा रस्म से पूर्व कमेटी सदस्यों ने बाल रूप में झांकी भगवान श्री हनुमान जी ,श्री राम और लक्ष्मण जी की इलाके के बाजार में भगवान हनुमान जी और राम जी के भजनों के गुणगान के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। पूरी विधि विधान के साथ हवन कर इस कार्यक्रम को झंडा रस्म के रूप में किया गया। इस अवसर पर स्टेज संचालक राजेश भारद्वाज , पूर्व प्रधान संजय महाजन, प्रेम स्वरूप, शानू शर्मा, नीरज शर्मा, सेम मनोज महाजन,मोनू, मोनी, रचित, रिंटू चौधरी,सचिन मेहरा , हेपू , शाम स्वरूप, विंदू शर्मा, मदन हिमाचली , विरिंदर कपूर, अखिल कुमार ,अनमोल मंडल ,सागर, अखिल महाजन, विंदू शर्मा, आनंद साहिल , पुनीत मंडल, संदीप, अशोक, अतुल लंबू, सतपाल, लिटलू, संदीप शर्मा, पेनू, विकास शांडील , अनुपम पठानियां, लाला अमित शर्मा उर्फ मोनू , सिहोल , शुना गुलेरिया आदि अनेक धार्मिक प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल हुए । उधर स्टेज संचालक राजेश भारद्वाज ने बताया की दो अक्तूबर को बस अड़ा की बगल में स्थित रामलीला मंचन शुरू होगा। स्थानीय खेल मैदान में विशाल रूप में दशहरा मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बाहर से आए मशहूर गायक मनोरंजन इस दौरान अपनी सुरीली आवाज़ में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!