राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
विनय गोस्वामी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्न में सात दिवसीय एनएसएस शिविर कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील कुमार ने शिरकत की। इस समापन अवसर पर उनके साथ विद्यालय के एसएमसी के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर तथा पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत ख़णी अनूप ठाकुर, भी उपस्थित रहे।
इस सुअवसर पर उन्होंने अपना आशीर्वचन दिए साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम से ही संदर्भित होता है कि इससे जुड़े हुए व्यक्ति का केवल सेवा और सेवा ही मुख्य उद्देश्य है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य संस्कारों का रोपण करना है। अगर व्यक्ति सुसंस्कारी हो तो व्यक्ति समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहायक बनेगा। सात दिनों में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों की जिसमें नथेरला गांव को गोद लेकर, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, प्राकृतिक आपदा के के समय पीड़ित लोगों की सहायता, साक्षरता सम्बंधी कार्य किए। स्वयंसेवी छात्रों ने विद्यालय की सौन्दर्यता को निखारने के लिए सराहनीय कार्य किए गए। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के कार्यक्रम प्रभारी प्रकाशचन्द शर्मा प्रवक्ता समाजशास्त्र तथा प्रवक्ता राजनीति शास्त्र कमला देवी ने बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री प्रेमचन्द शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्यतिथि के अलावा अन्य अतिथि एवं विद्यालय के अध्यापक जयसिंह टेकचन्द, हेमन्त कुमार, रेलमा देवी, डाबेराम, घनश्याम,शेरसिंह, ओम प्रकाश, सुनील शर्मा, संजीव कुमार, पूर्ण कटोच, केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय खुन्न के सीएचटी छज्जू राम शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।