कांगड़ा

कृषि मंत्री ने 86 लाख रुपये की परियोजनाओं की जनता को दी सौगात

कृषि मंत्री ने 86 लाख रुपये की परियोजनाओं की जनता को दी सौगात

कुठेड़ में पशु औषधालय तथा डोल पद्दर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन

जनता को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता

ज्वाली,  कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 86 लाख रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन किए। उन्होंने कुठेड़ में 23 लाख रुपये से निर्मित पशु औषधालय तथा डोल पद्दर में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित किया।
कृषि मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को पशुपालन व्यवसाय की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। भैंस तथा गाय के दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि कर इसे 55 और 45 रुपए प्रति लीटर किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस व्यवसाय से जुड़ें। उन्होंने कहा कि इससे दूध आधारित अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर जरुरत को देख पशु औषधालय खोले जा रहे हैं ताकि पशुपालक घरद्वार के पास अपने पशुधन का इलाज करवा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से घरद्वार के नजदीक दूध एकत्रित करने के लिए 200 रेफ्रिजरेटर मिल्क वैन खरीदने जा रही है। इन वाहनों के जरिये सरकार किसानों व एकत्रीकरण केंद्रों से दूध प्रसंस्करण संयंत्रों तक दूध ले जाया जा सकेगा। प्रदेश में दुग्ध संयंत्रों का भी चरणबद्ध तरीके से उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “हिम-गंगा योजना” के तहत कांगड़ा के ढ़गवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस संयंत्र में अत्याधुनिक तकनीक से दूध का पाउडर दही, खोया, घी, आइसक्रीम, लेवर्ड मिल्क, पनीर और अन्य दुग्ध उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी गतिविधियां भी पशुपालन से जुड़ी है,इसलिए पशुपालन के जरिए जैविक खेती को भी बल मिलता है। प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रसायन मुक्त गेहूँ तथा मक्की की खरीद करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौसदनों को प्रति गौवंश दिए जाने वाली राशि को 700 से बढ़ा कर 1200 रुपये किया है लेकिन फिर भी सड़कों पर बेसहारा पशु घूम रहे हैं इसलिए प्रदेश सरकार एक नई नीति बनाने जा रही है जिसके अंतर्गत जिन किसानों के पास बिना दूध देने वाले बूढ़े पशु हैं उनको प्रति पशु 700 रुपये देने पर विचार किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने डोल पद्धर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की प्रतिबद्धता है और इसी ध्येय के अनुरूप डोल पद्धर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है। प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध करवाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बना रही है जिनमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टर,स्टाफ तथा मशीनें उपलब्ध होंगी।
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में संवेदनशील सरकार है और समाज के वंचित वर्ग ,महिलाओं तथा गरीब लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना चलाई है जिसके अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से 18 से 59 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं।
प्रो.चंद्र कुमार ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से 11 किलोमीटर लंबी दुराना सिरमनी- सिहुनी सड़क तथा 2.5 करोड़ रुपये की लागत से भनियारी बस्ती से नाई बस्ती तक डेढ़ किलोमीटर लंबे लिंक रोड का उन्नयन कार्य किया जाएगा।
उन्होंने मुख्य सड़क से जीएसएस स्कूल पद्धर तक कच्चे रास्ते को भी पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी मांगो को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री ने पशु औषधालय के लिए जमीन दान देने वाले स्व. रत्न शर्मा को याद किया तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि दान करने वाली संध्या देवी का भी धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने जन समस्याएं सुनी तथा उनके निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक संदीप मिश्रा,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भीष्म शर्मा,पशु चिकित्सक डॉ रिचा ठाकुर,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हरीश भारद्वाज, ओएसडी आयुष विभाग सुमित पठानिया, एसडीएएमओ डॉ रितु वाला,आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ शिल्पी,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,बीडीओ श्याम सिंह,उपमंडल भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,बीडीसी सदस्य सुरिंद्र,कुठेड़ पंचायत प्रधान सुशील शर्मा,डोल पद्धर पंचायत प्रधान तिलक राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!