भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपनी 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई अंडरग्रैजुएट क्विज़ प्रतियोगिता
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपनी 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई अंडरग्रैजुएट क्विज़ प्रतियोगिता
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय महाविद्यालय, नागरोटा सूरियां के 36 विद्यार्थियों की 18 टीमों ने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आयोजित अपनी 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई अंडरग्रैजुएट क्विज़ प्रतियोगिता के महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चरण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता आरबीआई द्वारा 19 से 21 सितम्बर, 2024 तक सामान्य ज्ञान जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का समन्वय महाविद्यालय की वाणिज्य संघ द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य ने आरबीआई की इस पहल और महाविद्यालय वाणिज्य संघ की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मकता को भी प्रोत्साहित करते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस तरह के आयोजनों में भविष्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।