कांग्रेस पार्टी की चुनावी गारंटी योजनाएं दीवारों तक सीमित व विकास हवा में —- संजय गुलेरिया
कांग्रेस पार्टी की चुनावी गारंटी योजनाएं दीवारों तक सीमित व विकास हवा में —- संजय गुलेरिया
ज्वाली: कांग्रेस पार्टी को सत्ता का सुख भोगते हुए लगभग पोने दो साल का समय गुजर गया है लेकिन चुनावों के दौरान किए वायदे लोगों की दीवारों पर ही चिपके हुए है । उन वायदों को धरातल पर लाने की कांग्रेस सरकार जहमत नहीं कर रही ।
बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों दौरान युवाओं को बहलाने के लिए पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था। महिलाओं को ठगने के लिए 18 साल से उपर की उम्र वाली हर महिला को 1500 रूपये का प्रलोभन दिया था ।मॉडल स्कूल खोलने का वादा किया था ।
इतना ही नहीं भोलेभाले मेहनतकश किसानों को भी नहीं बक्शा । किसानों को 125 यूनिट बिजली की बजाय 300 यूनिट फ्री देने व 2 रूपये प्रति किलो गोबर खरीदने और 100 रूपये प्रति किलो दूध खरीदने का लालच देकर वोटों पर कब्जा किया और सत्ता हासिल की । लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद हिमाचल की सरकार अपने जनता के साथ किए वायदों को भूल गई केवल अपनी एशोआराम की गहरी निद्रा में लीन हो है ।
भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं को नौकरी देना तो दूर की बात रही कि सत्ता की कुर्सी पर बैठने से पहले भाजपा द्वारा खोले संस्थानों को बंद कर दिया। डिपुओं से मिलने वाला राशन महंगा कर दिया, आते ही डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी, तहसीलों में राजस्व विभाग के सारे कार्यों की फीस में जमीन आसमान की वृद्धि कर दी । 300 यूनिट बिजली फ्री तो दूर रही 125 यूनिट भी डकार गई ।गरीब जनता के हिम केयर कार्ड को भी निगल गई । हिम केयर कार्ड को सरकार द्वारा डकारने उपरांत गरीब को हॉस्पिटल का रास्ता ही भूल गया । अब गरीब अपने घर में ही तड़फ तड़फ कर मरने को मजबूर है ।
बड़े हैरत की बात है कि ज्वाली के मंत्री चंद्र कुमार ज्वाली की जनता का ध्यान प्याऊ व नलकों का उद्घाटन करके भटकाने में मशगूल है । उन्होंने चंद्र कुमार को कहा कि अगर उद्घाटन की नेम प्लेट लगानी है तो पांच करोड़ की लागत से निर्मित गौ सेंक्चुरी ख़बल , डेढ़ करोड़ी ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट जवाली , 42करोड़ की लागत से निर्मित बौह दरिणी पेयजल योजना , सिविल अस्पताल जवाली में रेडियोग्राफर की नियुक्ती , खेल स्टेडियम जवाली , आईटीआई जवाली का भवन , डिग्री कॉलेज जवाली का भवन , बूहल खड्ड पर बने पुल हरनोटा , नियाल और बसुकाड़ा में नाड खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करके लोकार्पण करे और अपनी बड़ी बड़ी नेम पलेटें चिपकाएं । मंत्री पद पर होते हुए नया कोई काम तो करवा नहीं सके कम से कम पुराने कामों का उद्घाटन तो करते जाओ ।
गौरतलब है कि इन सब वायदों का लेखा जोखा जनता आने वाले चुनावों में गिन गिन कर देगी ।जनता कांग्रेस पार्टी को असली आइना दिखा देगी ।