विदाई से पहले हिमाचल में मानसून की जोरदार बारिश
विदाई से पहले हिमाचल में मानसून की जोरदार बारिश, सिरमौर के पांवटा में सर्वाधिक 165 मिलीमीटर बारिश, शिमला में भी जमकर हुई बारिश, खालिनी टूटीकंडी बायपास पर गिरा पेड़।
विदाई से पहले हिमाचल में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी शिमला, सिरमौर सहित अन्य भागों में भारी बारिश हुई है। शिमला में भारी बारिश के बाद आईएसबीटी खालिनी बायपास पर पेड़ गिरने से कुछ समय तक सड़क अवरुद्ध हो गई। मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, सोलन, कुल्लू, शिमला और मंडी जिला में 24 घंटे के दौरान फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर, शिमला ऊना, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गई है। सिरमौर के पांवटा साहिब में सर्वाधिक 165 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि शिमला सोलन और सिरमौर जिला में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना बरकरार है। गुजरात राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है लेकिन हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मानसून की बरसात बरस रही है उसके बाद ही हिमाचल से मानसून विदा लेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी लेकिन अब बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है।