ऊनाखेल

कबड्डी के फाइनल में कांटे की हुई टक्कर विजेता बसदेहडा उप विजेता थाना कलां

कबड्डी के फाइनल में कांटे की हुई टक्कर,विजेता बसदेहडा उप विजेता थाना कलां,
खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए, पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ,खेलोगे कूदोगे तो ही होंगे कामयाब राजेन्द्र कौशल
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली स्कूल में चल रही जिला स्तरीय अंडर 19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य तिथी के रूप में शिरकत जिला ऊना उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजेन्द्र कौशल ने शिरकत की।
राजेन्द्र कौशल ने सभी विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।तथा आगे भी इसी तरह से मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप भी विजेता हैं। खिलाड़ी जब ग्राउंड में उतरता है तो उसमें एक अलग ही जोश देखने को मिलता है।हार जीत तो बनी रहती है। परन्तु हमें ऐसे खेलकूद प्रतियोगिता में बहुत कुछ सिखने को मिलता है। हम जब तक ग्राउंड में तब तक विरोधी टीम के सदस्य होते हैं ग्राउंड के बाहर हम एक हैं। मुख्य तिथी ने फाइनल कबड्डी मुकाबले का खुब आनंद उठाया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए देखे गए।
बहीं पर इस मौके पर एडीपीईओ जगजीत सिंह,मिडिया प्रभारी मनोज शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रवक्ता सुनील धीमान,डीएस एस ए के पदाधिकारियों में रविन्द्र कुमार,राजेश शर्मा,अमन ठाकुर,अशोक धीमान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।
विजेताओं में  कबड्डी में बसदेहडा विजेता थाना कलां उप विजेता  बाली बाल में मबासिधियां विजेता, लठियाणी उप विजेता  खो-खो में नैहरियां विजेता,नंगडा उप विजेता  बैडमिंटन में ठठल विजेता,कुठारवीत उप विजेता  चैस में गर्ल संतोष गढ़ विजेता,तनोह उप विजेता बास्केटबॉल में डी एवी लठियाणी विजेता,

बास्केटबॉल में डी एवी लठियाणी विजेता,मवासिधियां उप विजेता
योगा में बसदेहडा विजेता,चताडा उप विजेता
रैसलिंग में धुसाडा विजेता, संतोष गढ़ उप विजेता
बाकसिंग में दियाडा विजेता, बसदेहडा उप विजेता
मार्च पास में अम्ब विजेता रहा। इस मौके पर मुख्य तिथी राजेन्द्र कौशल ने सभी विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!