राजकीय महाविद्यालय आनी में जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान हुआ आयोजित
राजकीय महाविद्यालय आनी में जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान हुआ आयोजित
विनय गोस्वामी : राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रैली तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के अंतर्गत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुँवर दिनेश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारा प्रथम कर्तव्य है और यह अभियान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक छोटी सी पहल है। इस रैली में इकाई के स्वयंसेवक हरिपुर गाँव से होते हुए निगान गाँव तक गए तथा वहाँ प्राकृतिक जल स्रोत व उसके आस पास की साफ-सफाई की गई। वहाँ से वापिस आते हुए सभी स्वयंसेवकों ने सड़क के किनारों पर फैंके हुए प्लास्टिक कुडे को एकत्रित किया।
इस अभियान के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों ने लगभग 70 किलो प्लास्टिक कूडे को एकत्रित किया जिसका निष्पादन 30 सितंबर 2024 को किया जाना है। इस रैली और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार व सह – कार्यक्रम अधिकारी प्रो० सीमा वर्मा ने किया। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के महत्व पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से संदेश फैलाया गया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता रैली ने न केवल समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि लोगों को एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा भी दी। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय क्षेत्रों की सफाई होती है, बल्कि समुदाय में एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।