रायपुर मैदान स्कूल में विश्व पर्यटन दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रायपुर मैदान स्कूल में विश्व पर्यटन दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में 9वीं से 12 वीं कक्षा के व्यवसायिक विषय के बच्चों ने विश्व पर्यटन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया। इस उपलक्ष पर बच्चों नें नारा लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया l तो वहीं बच्चियों ने होटल सिम्बल वैली में
होटल हाउस कीपिंग फ्रंट, ऑफिस फ़ूड प्रोडक्शन, एफ़ एण्ड बी सर्विस आदि में अपनी सेवाएं देकर पर्यटन में अहम भूमिका निभाने वालीं मुख्य कड़ी होटलों और रेस्त्रां की कार्य प्रणाली को समझा।
नारा लेखन में दीपशिखा प्रथम श्रुति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्र कला प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम तथा मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके प्रधानाचार्य नरदेव सिंह ने कहा की पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल में रोजगार के बहुत अवसर है अतः इस व्यवसायिक विषय से बच्चे 12वीं कक्षा के बाद पर्यटन में अपना भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम में कृतिका, पलक, भावना, परवीन, बंशीका , सिमरन, जैसमीन, अंशुल, अंजलि, रागिनी, नंदिनी, हर्षित, श्रुति, मुस्कान, अभय, सुमित, बंश कुमार और पीयूष सहित 48 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित, तो वहीं
प्रवक्ता वाणिज्य व एन ऐस ऐस प्रभावी पवन कुमार, प्रवक्ता विकास बंगा, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान से सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता जीव विज्ञान पूनम जगोता, प्रवक्ता अर्थशास्त्र मदन लाल , प्रवक्ता रसायन शास्त्र प्रमोद कुमार, प्रवक्ता इतिहास शुभा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र सुरेंद्र कुमार, अध्यापक वीरेंद्र कुमार, अध्यापक संजीव कुमार, अध्यापक सुरेश कुमार,