जटहेड़ी स्कूल में गांधी जयंती पर एक दिवसीय कार्यक्रम।
जटहेड़ी स्कूल में गांधी जयंती पर एक दिवसीय कार्यक्रम।
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी में गांधी जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य देवराज धीमान ने कहा की गांधीजी के आदर्श और विचार आज और अधिक प्रासंगिक और आवश्यक है। प्रवक्ता इतिहास शशिपाल ने महात्मा गांधी जी के जीवन, कार्यों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर क्विज़ आयोजित किया।
उन्होंने बताया की आज के अशांति, अस्थिरता और युद्ध के माहौल में गांधीवाद ही दुनिया को शांति और परस्पर सहयोग की ओर ले जा सकता है। क्विज़ में मानव, आदित्य और शिवांश प्रथम स्थान पर रहे और दूसरे स्थान पर समीक्षा,अक्षिता और रूचिता रहीं। स्कूल में पोस्टरमेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर नरेश कुमार, रंणजित सिंह, नवीन कुमार, रमेश जरयाल , प्रभात सिंह, अंजना आदि स्टाफ सदस्यों सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।