धर्मशाला के आस पास के क्षेत्रों में एनएसजी सहित विभिन्न विभागों ने मोक ड्रील में लिया भाग
धर्मशाला के आस पास के क्षेत्रों में एनएसजी सहित विभिन्न विभागों ने मोक ड्रील में लिया भाग, राष्ट्रीय स्तरीय काउंटर आंतकवाद और काउंटर हाईजैक को लेकर की गई मोक ड्रील
जिला मुख्यालय धर्मशाला में एनएसजी, पुलिस विभाग, फोरेंसिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम व एनडीआरएफ टीम सहित अन्य विभागों ने काउंटर आंतकवाद और काउंटर हाईजैक के भविष्य में खतरे से निपटने के दृष्टिकोण से एक मोक ड्रील में भाग लिया इस अभ्यास के दौरान धर्मशाला के विभिन्न जगहों को एनएसजी द्वारा चिन्हित किया गया तह जहाँ पर इस अभ्यास को अंजाम दिया गया इस दौरान एनएसजी कमांडो सहित जिला कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे जिनकी देखरेख में इस अभ्यास को पूरा किया गया।
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एनएसजी द्वारा साल भर में इस तरह की मोक ड्रील का आयोजन किया जाता रहता है इसी कड़ी में इस बार एनएसजी ने इस काउंटर आंतकवाद और काउंटर हाईजैक से किस तरह निपटा जाता है उसको लेकर जिला कांगड़ा व कुल्लू को चुना उन्होंने बताया कि एनएसजी द्वारा धर्मशाला की विभिन्न जगहों को चिन्हित किया गया था जहाँ पर इस मोक ड्रील को किया गया है एसपी कांगड़ा ने बताया कि इस मौके ड्रील में एनएसजी कमांडो सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, फोरेंसिक टीम और एनडीआरएफ की टीम ने भी भाग लिया और किस तरह से आपदा की स्थिति से निपटा जा सके इसको लेकर अपनी क्षमता को भी जांचा उन्होंने कहा कि अगर जिला कांगड़ा में कोई भी आंतकवादी घटना घटित होती है यह फिर कही पर बम मिलने की सूचना प्राप्त होती है तो किस तरह से एनएसजी से सम्पर्क किया जाना है उसको लेकर भी अभ्यास किया गया है एसपी ने कहा इस मोक ड्रील के बाद भी यह देखा जाएगा कि इस मोक ड्रील में जिला पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग कितने सफल रहे है और एनएसजी के अधिकारियों से भी इस मोक ड्रील को लेकर बातचीत की जाएगी।