धर्मशाला

शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा शाहपुर का दशहरा उत्सव

शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा शाहपुर का दशहरा उत्सव
बेटी है अनमोल थीम पर आधारित रहेगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या
आयुष मंत्री करेंगे शुभारंभ, तीसरी संध्या में कमलेश ठाकुर होंगी मुख्यातिथि
हिमाचली कलाकार ममता भारद्वाज, वर्षा कटोच, अनुज, इंशात मचाएंगे धमाल
12 अक्तूबर को होगा आतिशबाजी शो और पुतले दहन
धर्मशाला : उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में जिला स्तरीय तीन दिवसीय दशहरा उत्सव का 09 अक्तूबर को आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा भव्य शोभा यात्रा के शुभारंभ करेंगे। दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के लिए धर्मशाला में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि 09 अक्तूबर को रामेश्वर मंदिर शाहपुर में राम प्रतिमा भूमि पूजन के साथ सांय चार बजे शोभा यात्रा आरंभ होगी इसके साथ ही पहली सांस्कृतिक संध्या सांय छह बजे से दस बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का अवसर दिया जाएगा ताकि हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। दस अक्तूबर को सांस्कृतिक संध्या में केसीसीबी के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

बेटी है अनमोल थीम पर आधारित रहेगी 11 अक्तूबर की सांस्कृतिक संध्या
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है तथा इसी को लेकर 11 अक्तूबर की सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारों के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को विधायक कमलेश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी तथा एडवोकेट अनूप रत्न विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज तथा वर्षा कटोच बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या 09 अक्तूबर को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में दस अक्तूबर को इशांत भारद्वाज बतौर स्टार कलाकार अपने जौहर दिखाएंगे।

12 अक्तूबर को होगा आतिशबाजी शो और पुतले दहन
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि दशहरे के अवसर पर 12 अक्तूबर को सांय सात बजे आतिशबाजी शो तथा पुतले दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा इसके अतिरिक्त दशहरा उत्सव में कबड्डी, वालीबाल, बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, विकासात्मक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंच सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि दशहरा उत्सव के आयोजन में आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित हो सके। उपमुख्य सचेतक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा उत्सव में अपने अपने विभागों से प्रदर्शनी लगाने के लिए उचित कदम उठाएं तथा उत्सव में अपनी उपस्थिति भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीएम डा हरीश गज्जू, एसडीएम संजीव भोट, एसीटूडीसी सुभाष गौतम सहित शाहपुर उपमंडल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!