चंबा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित

विधायक नीरज नैय्यर ने की अध्यक्षता

2 लाख 31 हज़ार की एफडीआर का किया वितरण

 

Bhushan Gurung:  : विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताएं महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित बनाएं।
वह आज बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत साहू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गयी है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर से आह्वान करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाए ताकि वे योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकें।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस आधुनिक समय में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से आग्रह किया है कि अपनी बेटियों को शिक्षित बनाएं ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
इस दौरान विधायक ने सेब और अनार का एक -एक पौधा भी रोपित किया।
शिविर में विधायक ने बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 2 लाख 31 हज़ार रुपए की एफडीआर का वितरण किया गया जिसमें 11 पात्र लाभार्थियों को 21-21 हज़ार की एफडीआर दी गयी।
नीरज नैय्यर ने कहा कि ब्लॉक चंबा के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 7 लाख 65 हज़ार, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 45 लाख 57 हजार तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 36 लाख 57 हज़ार रुपए की धनराशि विभिन्न पात्र लाभार्थियों को वितरित की जा चुकी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिविर में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों में भी विधायक ने भाग लिया।
विधायक नीरज नैय्यर को इससे बाल विकास अधिकारी अमर सिंह वर्मा ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
शिविर में आयुष विभाग से डॉ. राजीव नैय्यर ने महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी साझा की ।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत साहू पूजा कुमारी, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लियाकत अली, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसनद्दीन, बाल विकास अधिकारी अमर सिंह व डॉ मनीष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!