रायपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को भोजन का महत्त्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पाठशाला की विभिन्न कक्षाओं के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छठी व 7 वीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने लघु नाटिका के माध्यम से प्रार्थना सभा में पाठशाला के प्रत्येक विद्यार्थी को भोजन को ब्यर्थ ना गंवाने और उसे जरूरत मंद लोगों को प्रदान करने का संदेश दिया I प्रधानाचार्य नरदेव सिंह बच्चों को अपने घर में, विवाह शादियों में या अन्य कार्यक्रमों में प्रोसे जाने वाले भोजन सामाग्री को जरूरत के अनुसार प्रयोग करने तथा बचे हुए खाने को भूखे व जरूरतमंद इंसान प्रदान करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में जैस्मीन, कृष्णा, बंशीका, सिमरन, नंदिनी, हर्षित, श्रुति, मुस्कान, अभय, सुमित, बंश कुमार, कृतिका, पलक, भावना, परवीन, बंशीका , सिमरन, जैसमीन, अंशुल, अंजलि, रागिनी और पीयूष सहित 30 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित,
प्रवक्ता वाणिज्य व एन ऐस ऐस प्रभावी पवन कुमार, प्रवक्ता विकास बंगा, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान से सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता जीव विज्ञान पूनम जगोता, प्रवक्ता अर्थशास्त्र मदन लाल, प्रवक्ता रसायन शास्त्र प्रमोद कुमार, प्रवक्ता इतिहास शुभा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र सुरेंद्र कुमार, अध्यापक वीरेंद्र कुमार, अध्यापक संजीव कुमार, अध्यापक सुरेश कुमार, अध्यापक सोनिया आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।