60 पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को वितरित किए श्रमिक कार्ड
60 पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को वितरित किए श्रमिक कार्ड
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना के निर्माणाधीन पीजीआई सैटलाइट सेंटर में हिमाचल प्रदेश भवन एवम् अन्य सनिर्माण के चेयरमैन नरदेव सिंह कंवर द्वारा 60 पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए।
नरदेव सिंह कंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई। ये जो प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को श्रमिक कार्ड वितरित किए जा रहे है यह श्रमिक कार्ड प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा, जिससे उनके जीवन स्थितियों में सुधार होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। इस मौके पर प्रदेश टूरिज्म डायरेक्टर पीतांबर जसवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरुण पुरी , श्रम कल्याण अधिकारी अमन शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी को अधिकारी उपस्थित रहे।