अनिकेत ने एच पी यू इंटर कॉलेज कार्टूनिंग में में झटका प्रथम स्थान
अनिकेत ने एच पी यू इंटर कॉलेज कार्टूनिंग में में झटका प्रथम स्थान
प्रेम स्वरूप शर्मा :राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के छात्र अनिकेत गुलेरिया ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर के बीच हुआ, जिसमें हिमाचल के लगभग 100 से ज्यादा महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय ने दूसरी बार ही ग्रुप-1 की प्रतियोगिताओं में भाग लिया था तथा इसी दौरान अनिकेत ने कार्टूनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय इतिहास के एक नए अध्याय का प्रारंभ कर दिया है। गत वर्ष महाविद्यालय के हाथ कोई भी स्थान नहीं लगा था। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र जी ने दूरभाष माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थियों से बात की तथा अनिकेत की इस उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि जहां आर्ट और क्राफ्ट विभाग के विद्यार्थी भाग ले रहे हों ऐसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना अपने आप में श्रेष्ठ उपलब्धि है।
इसके साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक श्री केवल कुमार शर्मा ने भी विजेता प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी तथा अन्य प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के परिश्रम तथा डॉ अनुरागिनी जैसे योग्य मार्गदर्शक के चलते ही यह संभव हो पाया है। समस्त महाविद्यालय में यह सूचना मिलते ही हर्ष का माहौल है। सभी आचार्यगणों ने भी महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। महाविद्यालय ने इस वर्ष कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया तथा महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रेस सचिव डॉ राजेश कुमार के माध्यम से प्राप्त हुई।