बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने 4 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक किए गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने 4 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक किए गिरफ्तार, थाना झण्डूता को आगामी कार्यवाही हेतु किया सपुर्द
राजेंद्र ठाकुर : बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है । यह टीम एक के बाद एक नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजने का काम कर रही है । अभी हाल ही में इस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास 1 किलो 511 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी थी । और स्वारघाट के रछोह में भी इसी टीम ने 289.50 ग्राम अफीम के पास 35000 हजार रुपए पकड़े थे।इसी कड़ी में टीम ने मंगलवार शाम कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर धरारसानी क्षेत्र में कार सवार दो युवकों से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार करके पुलिस थाना झण्डूता में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
दोनों आरोपियों की पहचान दिग्विजय उम्र 29 साल पुत्र जरनैल सिंह गांव दयालड़ी डाकघर भोरंज तहसील भोरंज जिला हमीरपुर और आदर्श चंदेल उम्र 28 साल पुत्र कुलदीप सिंह गांव व डाकघर बेहनाजट्टा तहसील झंडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई है ।