हिमाचल

इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में आयोजित हुई जिला स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता

इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में आयोजित हुई जिला स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग के फाइनल में हिमांशु शर्मा ने आर्यन कौंडल को 4-11, 11-5, 11-8 व 11-9 से हराया और खिताब अपने नाम किया। नवेध्यम व ज्योतिरादित्य तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में तनिशा शर्मा ने दिशिता नारंग को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस वर्ग में दिशिता नारंग रनरअप और ऊर्वशी व प्रणिका कौशिक तीसरे स्थान पर रही।
ब्वॉयज अंडर 15 वर्ग के फाइनल में युग ठाकुर ने नवेध्यम को हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में अयान व तनय रावत तीसरे स्थान पर रहे। गल्र्ज अंडर 15 वर्ग के फाइनल में आरत्रिका ने आदविका कौशिक को हराया। इस वर्ग में आध्या द्विवेदी व अर्शिया महाजन तीसरे स्थान पर रहीं। वैट्रन वर्ग के फाइनल में हिमांशु शर्मा ने मनु शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया। समर सेन व मुकेश शर्मा इस वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में अथर्व वर्मा ने ज्योतिरादित्य को हराया। इस वर्ग में युग ठाकुर व अदवय ब्राम्टा ने तीसरा स्थान हासिल किया। गल्र्ज अंडर 19 वर्ग के फाइनल में दिशिता नारंग ने तनिशा शर्मा को हराया। इस वर्ग में आरत्रिका व ऊर्वशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह ब्वॉयज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में तनय रावत ने नवेध्यम को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि इस वर्ग में युग व अथर्व तीसरे स्थान पर रहे। गल्र्ज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में दीशिता नारंग ने प्रणिका कौशिक को हराया। इस वर्ग में अर्शिया महाजन व आरत्रिका तीसरे स्थान पर रहीं। शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के सचिव अभय लखनपाल और प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ के सचिव अदिश राणा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने इस दौरान विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के सदस्य वाई.पी. राणा, अभय लखनपाल, अलकेश सैनी, सोमनाथ प्रामनिक, जसवंत गांगटा, धीरज बक्शी व सुदीप महाजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!