पैंशनर्स के बकाया वित्तीय लाभों को शीघ्र जारी करे सरकार : महासंघ
पैंशनर्स के बकाया वित्तीय लाभों को शीघ्र जारी करे सरकार: महासंघ
भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ कुनिहार इकाई द्वारा बैठक का आयोजन
कुनिहार, (ब्यूरो): भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ कुनिहार इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष आर. पी. जोशी ने की। चर्चा के दौरान मौजूद सदस्यो ने कहा कि सरकार को सभी विभागों में चल रहे कर्मियों के रिक्त पदों भरना चाहिए। दिपावली पर्व भी निकल चुका, परन्तु हिमाचल पथ परिवहन निगम के पैंशनर्स को पैंशन तक नही मिल पाई। बैठक में हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग के लगभग 55 पद अधिकारियों के कम करने व चालको की छटनी किये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे फैंसले लिए जाने के बहुत दूरगामी परिणाम होंगे। सरकार इस आदेश को तुरंत वापस ले और सरकार विद्युत विभाग कर्मचारियों ओर पैंशनरो के वित्तीय लाभ जारी करे। सभी सदस्यों ने कहा कि जनवरी 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बकाया राशी का भुगतान एक मुश्त करने के आदेश सरकार शीघ्र जारी करे । बकाया तीन महीने की महंगाई भत्ते की किश्तों को जारी करने की भी कृपा करे ।
सरकार ने अभी तक सरकारी कर्मचारियों और पैंशनर्स का पिछला एरियर जुलाई 2022 से लेकर आज तक 30 महीने का और जनवरी 2023 से आज तक 23 महीनों का एरियर का भुगतान के संदर्भ मै सरकार ने कुछ ज़िक्र नही किया कि एरियर का भुगतान कब किया जाएगा । सरकार की अधूरी घोषणा सरकार की विफलता को दर्शाती है । बैठक में ओम प्रकाश गर्ग, ओम प्रकाश राणा, चेतराम तनवर, श्यामा नंद शाडील,सुशील कुमार भारद्वाज,भगवान सिंह वर्मा,तारा चौधरी, विद्या गर्ग, अशोक कुमार, जियालाल,सोहन लाल उपस्थित रहे