हिमाचल

कुनिहार विकास सभा के बाद अब कोठी विकास सभा भी उतरा नगर पंचायत के विरोध में

कुनिहार विकास सभा के बाद अब कोठी विकास सभा भी उतरा नगर पंचायत के विरोध में
कुनिहार क्षेत्र में आई. टी. आई., अटल आदर्श विद्यालय, चिकित्सालय में खाली पदों आदि लंबित मांगो को तो पूरा करे सरकार

कुनिहार,  (ब्यूरो): कुनिहार विकास सभा के बाद अब कोठी विकास सभा के ग्रामीणों ने भी कुनिहार क्षेत्र को नगर पंचायत बनाये जाने के विरोध शुरू कर दिया। सभा के सदस्यों ने एक मत से कहा कि वर्तमान सरकार एवं प्रशासन की सोची समझी साजिश के तहत क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण कुनिहार क्षेत्र में आई. टी. आई., अटल आदर्श विद्यालय, चिकित्सालय में खाली चल रहे पदों को भरे जाने आदि मांगो को उठाते चले आ रहे हैं। जबकि सरकार इसके विपरीत नगर पंचायत थोपने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र एक ग्रामीण क्षेत्र है व अपने निजी व्यवसायों के कारण ही कुनिहार क्षेत्र अपनी पहचान बनाए हुवे है। सरकार को चाहिए कि कुनिहार जैसे कृषि प्रधान क्षेत्र में सिंचाई योजना जैसी कोई बड़ी सौगात दे।

कोठी विकास सभा की बैठक सन्तराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोठी गांव में आयोजित की गई। महासचिव कोठी विकास सभा रतन तनवर ने कहा कि नगर पंचायत बनाये जाने वाले प्रस्तावित विषय को यंही समाप्त कर दिया जाए। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोठी विकास सभा के कार्यक्षेत्र के कोठी पंचायत के रेवन्यू गांवो कोठी प्रथम, कोठी द्वितिय, पुलहाड़ा, तनसोला व तलोछ को नगर पंचायत में मिलाएं जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। यदि सरकार एवं प्रशासन ने इन गांवों को प्रस्तावित नगर पंचायत में मिलाने का प्रयास किया तो संपूर्ण ग्रामीण महिलाओं, बजुर्गो, युवाओं, बच्चो सहित विरोध में सड़कों पर उतरने में मजबूर होगा। ग्रामीण अपने अधिकारों की रक्षा हेतु माननीय उच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नही करेगे। इस अवसर पर कोठी विकास सभा के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!