घाटी पुल में खाई में लुढ़कने से बची परिवहन की बस
सुशील कुमार : तलबाड़ा से देहरा वाया संसारपुर टैरस जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस घाटी पुल पर सुबह उस समय खाई में लुढ़कने से बच गई जब घाटी पुल पर कार को पास देते वक्त बस का अगला टायर उसी जगह धंस गया जहाँ पहले भी परिवहन की बस खाई में लुढ़कने से बच गई थी ।
जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरस डिपो की बस जब घाटी पुल पर पहुंची तो आगे से कार को पास देते वक्त बस का अगला टायर पुल से पहले बनी पुली पर मिट्टी में धंस गया जिससे बस में सवार लगभग 15 सवारियों की सांसें अटक गई । वहीं बस चालक व परिचालक ने सूझबूझ से कार्य करते हुये सभी सवारियों को बाहर निकाला व बाद में जेसीबी मशीन की मदद से बस को बाहर निकाला । वहीं जिस जगह बस का टायर धंसा वहां करीब 20 फीट गहरी खाई है व लगातार दूसरा हादसा होने से बचा । इस दौरान लगभग दो घंटे जाम लगा रहा व सिर्फ छोटी गाडियां व दोपहिया वाहन ही वहां से गुजर सके ।
वहीं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डाडासीबा नितेश कौंडल ने कहा कि इस जगह का निरीक्षण कर जो भी कार्य उचित होगा किया जायेगा ।