शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर में HPBLS कंपनी ने बांटे प्रमाण पत्र
शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर में HPBLS कंपनी ने बांटे प्रमाण पत्र
राजेंद्र ठाकुर : शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर में HP BLS के तहत स्किल इंडिया का 600 घंटे का EMME का प्रशिक्षण शुरू किया गया था।
जिसमें विद्यार्थियों को भारत सरकार की तरफ से निःशुल्क परीक्षण दिया गया। जिसमे सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। और इन सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार (NSDC) की तरफ से सर्टिफिकेट HPBLS के राज्य प्रमुख कृष्ण ठाकुर द्वारा वितरित किए गये।, इस अवसर पर शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर की प्रबंधक मोनिका ठाकुर और HPBLS के स्किल एक्सिक्यूटिव देश राज मिन्हास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृष्ण ठाकुर ने कहा कि हमारी कंपनी HPBLS पूरे हिमाचल में स्किल इंडिया कोर्स के साथ साथ और भी सरकारी सेवाएं प्रधान करती है। , हाल ही में इलेक्शन व बाएं इलेक्शन में वेब कास्टिंग का काम भी पुरे हिमाचल में हमारी ही कंपनी द्वारा किया गया है ।, इसके साथ इंसोरेंस, आधार द्वारा पैसे का लेनदेन , मनी ट्रांसफर इत्यादि बहुत सारी ऑनलाइन सेवाए प्रदान की जाती है। हिमाचल प्रदेश के युवा स्किल इण्डिया से जुड़ कर अपनी आजीविका कमा रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहें हैं