धर्मशाला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
डीसी बोले… बदलते दौर में विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत, जो निर्भय होगा वही निष्पक्ष होगा
धर्मशाला, आज के समय में तकनीक के सहयोग के सूचनाओं का प्रवाह अत्याधिक तेज हो गया है, ऐसे बदलते दौर में खबरों की विश्वनीयता बनाए रखने के लिए मीडिया जगत से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। निर्भिकता पत्रकार की पहली विशेषता है और जो निर्भय होगा वही निष्पक्ष होगा। यह विचार जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज (शनिवार) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डीपीआरओ कार्यालय धर्मशाला के मीडिया कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। ‘प्रेस का बदलता स्वरूप’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
उपायुक्त ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की संज्ञा भी दी गई है। इस नाते सूचनाओं के तेज प्रवाह के इस दौर में मीडिया की विश्वसनीयता बहुत आवश्यक है, जरूरी है कि मीडिया सशक्त रहे और प्रेस के बदलते स्वरूप के अनुसार स्वयं को तैयार रखे। उन्होंने कहा कि आज जिस गति से सूचनाओं का प्रसारण हो रहा है, उसमें सत्यता और निष्पक्षता को वरीयता देना अत्याधिक जरूरी है। उन्होंने कहा कि खबर का पूरे समाज में एक व्यापक असर होता है इसलिए इस बदलते दौर में विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सूचना की सत्यता को पहले परखा जाए।
उन्होंने कहा कि समय के साथ सूचनाओं के प्रवाह और प्रसारण की गति में एक जबरदस्त परिवर्तन आया है। आज मीडिया के विस्तार के कारण वह सूचना उसी समय लोगों तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने फील्ड में जाकर जानकारी जुटाने और खबर निकालने के लिए अत्याधिक मेहनत करने के साथ विषय की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने पर भी बल दिया। उन्होंने सूचना जन संपर्क विभाग को युवा पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन को लेकर प्रयास करने को कहा। इन कार्यशालाओं के जरिए विशेषज्ञों द्वारा युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाने की दिशा में काम किया जा सकता है।
इस परिचर्चा मंे क्षेत्र के पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पत्रकारिता से जुड़े विषयों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पत्रकारों के वास्तविक अनुभव कथनों और व्यवहारिक सुझावों से कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हुई। कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और परिचर्चा का संचालन किया।