ऊना

चौकीमनयार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान 

चौकीमनयार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने अम्ब ब्लाक के एन एस एस कोडीनेटर विरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल परिसर से चौकीमन्यार बाज़ार तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर चौकी बाज़ार चौंक पर स्थित पुराने तालाब के चारों तरफ साफ सफाई की तथा लोगों को इस तालाब के नजदीक गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया।इस मौके पर चौकी के प्रार्थमिक स्कूल के आसपास भी साफ सफाई करवाई गई।
Hide quoted text
बहीं पर बौद्धिक सत्र में डॉ ने स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा आने वाले दिनों में सर्दियों में होने बाली विमारियों तथा उनसे बचने हेतु जागरूक किया।बहीं पर गर्म पानी पिएं तथा गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने बारे भी आग्रह किया।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान संजीव कुमार,स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा,एन एस एस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा सह प्रभारी अंजू देवी मिडिया प्रभारी विजय शर्मा, विरेन्द्र ठाकुर, अश्वनी चौधरी संजीव रांगडा अशोक कुमार सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!