सिरमौर

डॉ जगदीश चौहान ने राजकीय महाविद्यालय रोन हाट में संभाला प्राचार्य का कार्यभार

डॉ जगदीश चौहान ने राजकीय महाविद्यालय रोन हाट में संभाला प्राचार्य का कार्यभार

टीका राम शर्मा  रोन हाट ( सिरमौर) जिला सिरमौर के गवाली निवासी जगदीश चौहान ने पदोन्नति होने पर राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्राचार्य का कार्यभार संभाल लिया है । इनकी यदि बात करे तो शिलाई क्षेत्र के गवाली गांव के रहने वाले डा. जगदीश चौहान ने माध्यमिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय शिलाई से तथा स्नातक प्रवीण राजकीय महाविद्यालय नाहन से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उच्च शिक्षा – अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर, एम फिल और डॉक्टरेट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पूर्ण की। डा. चौहान एम फिल अर्थशास्त्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक विजेता हैं। इनके पास 30 वर्ष का अध्यापन एवं प्रशासनिक अनुभव है। अध्यापन के क्षेत्र में इन्होंने अपना करियर बतौर स्कूल प्रवक्ता शमशेर वरिष्ठ विद्यालय नाहन से 1994 में प्रारंभ किया। लोकसेवा आयोग शिमला से ये बतौर सहायक प्रोफेसर 1997 में चयनित हुए। उसके पश्चात डा. चौहान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नालागढ़, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन, महाविद्यालय पांवटा साहिब और राजकीय महाविद्यालय भारली (आँजभोज) में अपनी कुशल सेवाएं प्रदान की है।

राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज) में इन्होंने छ वर्षों तक बतौर कार्यकारी प्राचार्य अपनी अद्वितीय सेवाएं प्रदान की है क्योंकि महाविद्यालय भवन का शिलान्यास, निर्माण एवं उदघाटन भी इन्हीं की देख रेख में संपन्न हुआ। डा. चौहान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय आर्थिक संघ एवं भारतीय श्रम अर्थशास्त्र समुदाय के आजीवन सदस्य है। डा. चौहान के नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तीन पुस्तकें तथा दस शोध पत्र प्रकाशित हैं। इन्होंने 37 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिम कार्यशाला, सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों में भाग लेकर शोध पत्र प्रस्तुत किए है तथा एससीईआरटी सोलन तथा राष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मेलनों में ये कई मर्तबा रिसोर्स पर्सन के रूप में भी आमंत्रित हुए हैं। इनके द्वारा यंहा राजकीय महाविधालय रोन हाट में प्राचार्य का पद भार सम्भालने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल है। व लोगो को उम्मीद है कि दुगर्म क्षेत्र रोन हाट के दूर दराज गांव से शिक्षा ग्रहण करने आए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!