14 नवंबर से लापता तकनीकी सहायक की कल्लर के जंगल मे मिली डेड बॉडी
14 नवंबर से लापता तकनीकी सहायक की कल्लर के जंगल मे मिली डेड बॉडी, पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची
राजेंद्र ठाकुर ; बुधवार सुबह विकास खण्ड स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के साथ लगते पंजाब के कल्लर गांव के सड़क के साथ लगते जंगल मे लापता तकनीकी सहायक मृत अवस्था मे मिला है । आज सुबह जब कल्लर के ग्रामीण घास लाने जंगल मे गए तो उन्हें एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली ।
इसके बाद ग्रामीणों ने पँचायत के वार्ड मेम्बर को इसकी जानकारी दी और वार्ड मेम्बर ने मौके पर पाया कि यह डेड बॉडी तकनीकी सहायक पंकज कुमार की है । जिस जंगल मे यह लाश मिली है वह जंगल पंजाब क्षेत्र में पड़ता है जिसके चलते इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पंजाब पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है । पंचायत तकनीकी सहायक जंगल मे औंधे मुंह गिरा हुआ था ।
मृतक की पहचान पंकज शर्मा उम्र 43 साल पुत्र स्वर्गीय बेलीराम निवासी गांव सेऊ डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है ।बता दें कि पंचायत तकनीकी सहायक 14 नवम्बर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना स्वारघाट में दर्ज है ।
मृतक पंकज कुमार विकास खण्ड स्वारघाट की ग्वालथाई, बस्सी व दबट पंचायतो में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था औऱ वह परमजीत पुत्र सीता राम गांव खरकडी के पास किराए के कमरे में रहता था । परमजीत 14 नवम्बर को जब तकनीकी सहायक को अपने मोटर साइकिल पर कमरे में वापिस ला रहा था तो कैंचीमोड के पास शौच करने के दौरान पंकज कुमार गायब हो गया था जिसके बाद परमजीत ने पुलिस थाना स्वारघाट में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।