चौकीमन्यार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के समापन समारोह के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवियों को मिला सम्मान
चौकीमन्यार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के समापन समारोह के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवियों को मिला सम्मान
राकेश राणा बंगाणा ऊना –उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी व सेवानिवृत्त कर्नल बलदेव शर्मा ने शिरकत की। बलदेव शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को जागरूक करते हुए बताया कि हमें ऐसे शिविर द्वारा आने वाले दिनों में बहुत कुछ सिखने को मिलता है। हमें हर काम को इमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए।चाहे खेलकूद प्रतियोगिता हो चाहे पढ़ाई-लिखाई का क्षेत्र हो।जिस काम को इमानदारी और मेहनत से करोंगे उसका फल जरूर मिलता है।आज नहीं तो कल।
बहीं पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की सूची प्रस्तुत की।बहीं पर सात दिन में स्वयंसेवियों द्वारा जो भी अभियान चलाए गए उनकी रूप रेखा प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर अम्ब ब्लाक एन एस एस काडीनेटर विरेन्द्र ठाकुर ने भी स्वयंसेवियों को एन एस एस शिविर में स्वयंसेवियों को मोटीवेट किया।बहीं पर इन सात दिनों में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्वयंसेवियों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक तथा पहाड़ी नाटी सहित अन्य प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर,एन एस एस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा सह प्रभारी अंजू देवी मिडिया प्रभारी विजय शर्मा संजीव रांगडा अशोक कुमार, अश्वनी चौधरी संजीव कुमार सुरेन्द्र कुमार सिकंदर सैणी दिनेश कुमार, विरेन्द्र, कुसुम लता सीमा शर्मा,निशा शर्मा शर्मिला शर्मा सोनिका शर्मा सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।