हिमाचल

कुनिहार नगर पंचायत के खिलाफ 28 नवम्बर को होगी क्षेत्रवासियो की महासभा

कुनिहार नगर पंचायत के खिलाफ 28 नवम्बर को होगी क्षेत्रवासियो की महासभा
सरकार द्वारा जारी कुनिहार नगर पंचायत अधिसूचना के खिलाफ माननीय उच्च न्यायलय जाने पर लगेगी अंतिम मोहर

कुनिहार, (ब्यूरो): प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत के खिलाफ अब 28 नवम्बर को क्षेत्र के स्थानीय लोगो की एक महासभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सरकार द्वारा जारी कुनिहार नगर पंचायत की अधिसूचना के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय जाने पर अंतिम मोहर लगाई जानी है। यह निर्णय प्राचीन शिव मंदिर तालाब कुनिहार में आयोजित आम सभा के दौरान लिया गया। सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत के खिलाफ अब माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हैं । न्यायलय जाने से पूर्व दिनांक 28 नवम्बर सुबह 11 बजे प्राचीन शिव मंदिर परिसर तालाब में कुनिहार क्षेत्र की महासभा होगी। जिसमें ग्राम पंचायत हाटकोट, कोठी व कुनिहार पंचायत की सभी समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिला मंडलो, युवक मंडलो, के अतिरिक्त स्थानीय व्यपारियो, लोगो को आमंत्रित किया जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष कुनिहार विकास सभा धनीराम तनवर ने कहा कि सरकार कुनिहार नगर पंचायत बनाकर आम जनमानस पर टैक्स का बोझ डाल रही है। कृषि प्रधान क्षेत्र को नगर पंचायत बनाकर किसनो को परेशानी में डाला जा रहा है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय जाने पर सहमति बन चुकी है। क्षेत्र वासियों की इस महासभा में न्यायलय जाने पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी। प्राचीन शिव मंदिर तालाब में आयोजित बैठक के दौरान, प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्रि, उप प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट रोहित जोशी, उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार हरिदास तनवर, अध्यक्ष सर्व एकता जनमंच कुनिहार राजेन्द्र ठाकुर, प्रधान व्यपार मण्डल कुनिहार धीरज ठाकुर, सचिव कुनिहार विकास सभा संजय राघव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!