बालमुकन्द ठाकुर को लगातार दूसरी बार दभेटा बूथ की कमान
बालमुकन्द ठाकुर को लगातार दूसरी बार दभेटा बूथ की कमान, चुनाव प्रभारी रामपाल चौधरी की देखरेख में बूथ नम्बर 54 दभेटा की 11 सदसीय बूथ कमेटी का हुआ गठन
राजेंद्र ठाकुर : भाजपा अपना सदस्यता संगठन पर्व मना रही है | इसके तहत पार्टी में नए सिरे से गठन की कवायद की जा रही है और बूथ समितियों का गठन किया जा रहा है और विभिन्न बूथों के लिए अध्यक्ष और बीएलए नियुक्त किए जा रहे है | इसी कड़ी में श्री नैना देवी जी विधानसभा के बूथ नम्बर 54 दभेटा की बूथ कमेटी का गठन मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया | इस अवसर पर चुनाव प्रभारी रामपाल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे | बूथ कमेटी के गठन हेतु बूथ नम्बर 54 दभेटा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से दभेटा बूथ की 11 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया | इसमें पूर्व बूथ अध्यक्ष बालमुकन्द ठाकुर को एक बार से दभेटा बूथ की जिम्मेदारी दी गई है जबकि सतपाल शर्मा को बूथ का बूथ लेवल एजेंट , सरवन कुमार को सचिव बनाया गया है | इस अवसर पर बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ ने बूथ अध्यक्ष बालमुकन्द ठाकुर और बीएलए सतपाल शर्मा का हार पहनाकर स्वागत किया |
भाजपा मंडल श्री नैना देवी जी के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सदस्यता के पहले दो चरण पूरे हो गए हैं और अब 30 नवंबर तक बूथ समितियों का गठन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि ग्राउंड जीरो से भाजपा का एक सशक्त संगठन खड़ा करने का कार्य प्रदेशभर में चल रहा है और प्रदेश के 8,000 बूथों पर बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है |