हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की कप्तान बनी मानसी राणा..
हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर टीम की कप्तान बनी मानसी राणा,मानसी राणा पांचवां नैशनल मध्यप्रदेश के इंदौर में खेलेगी। मानसी राणा ने थ्रो बाल में एक वालंटियर्स के रूप में काम करना शुरू किया था और आज हिमाचल की टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला।
थ्रो बाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से मध्यप्रदेश के इंदौर में 9से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। बहीं पर हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल के महासचिव जोगिंद्र देव आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली 34वीं नैशनल थ्रो बाल जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता 9से11 दिसंबर 2024 तक चलेगी । बहीं पर जिला ऊना की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा स्कूल की थ्रो बाल की खिलाड़ी मानसी राणा एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ साथ अनुशासन एकता और सभी टीम खिलाड़ियों को साथ लेकर चलती है ।मानसी राणा इससे पहले चार नैशनल में खेल चुकी हैं। मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश के थाना कलां में एक वालंटियर्स के रूप में टीम के साथ खेलना शुरू किया था, उसके बाद, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना के हैदराबाद में खेल चुकी है।और पांचवां नैशनल मध्यप्रदेश के इंदौर में खेलने की प्रैक्टिस कर रही है।
बहीं पर मानसी राणा को हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल जूनियर गर्ल टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने पर मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमन शर्मा, महासचिव जोगिंद्र देव आर्य, मुख्य संरक्षक अजय ठाकुर,अक्षय शर्मा सहित राष्ट्रीय मैच रैफरी व कोच यशवीर सिंह,कोच पूर्ण चंद शर्मा,कोच मुरारी लाल सहित अन्य थ्रो बाल कोच व पदाधिकारियों के साथ साथ तलमेहडा स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल सहित अन्य स्टाफ