हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, बद्दी क्षेत्र में कामकाज के सिलसिले में रह रहे दो युवकों के बीच रविवार देर रात सुराजमाजरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बनी किराए की बहुमंजिला इमारत में विवाद हो गया।
विवाद में शामिल युवकों की पहचान दीपक पुत्र रामदास, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश) और विजय पुत्र सोमपाल, निवासी गांव बड़ी समसपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि दीपक ने विजय के साथ मारपीट की, उसे थप्पड़ मारे और धमकियां दीं। हालात इतने बिगड़ गए कि विजय वहां से बचकर निकलने की कोशिश करने लगा।
इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। गिरते ही विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल विजय को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। पहले पुलिस ने BNS की धारा 115(2), 126(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन युवक की मौत के बाद धारा 103 BNS यानी हत्या की धारा भी जोड़ दी गई।
SP बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए FSL टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
घटना के बाद सुराजमाजरा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी विवाद की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटना थी या मारपीट के दबाव में हुई एक जानलेवा वारदात।