चंबा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत इलाके में शोक की लहर
चंबा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, इलाके में शोक की लहर
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की गिरने से मौत हो गई, जिससे दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पहली घटना चंबा के खुंदेल क्षेत्र के खिल्ल गांव की है। यहां 57 वर्षीय शिव दित्ता रोज की तरह अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे औंधे मुंह गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। शिव दित्ता की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना चंबा-खज्जियार मार्ग पर मंगला के पास मोहल्ला माई के बाग क्षेत्र की है। यहां 45 वर्षीय ओम प्रकाश 21 दिसंबर की शाम सैर के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 22 दिसंबर को ओम प्रकाश मंगला के पास सड़क से नीचे बेसुध अवस्था में पड़े मिले। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर सिर की चोट के चलते टांडा अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
दोनों मृतकों का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया है और दोनों मामलों को हादसा माना जा रहा है।