चंबा में लापता युवती का मामला बना रहस्य तीन महीने बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
चंबा में लापता युवती का मामला बना रहस्य तीन महीने बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 23 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। सलूणी उपमंडल के नाचनोटी गांव की रहने वाली युवती बीना पिछले करीब तीन महीनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।
युवती के परिजनों ने इस मामले में एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के लापता होने में शिक्षक की संलिप्तता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा और व्यापक कर दिया है।
आरोपी के परिजनों से गहन पूछताछ
पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पत्नी से वन विभाग के रेस्ट हाउस में लंबी पूछताछ की, वहीं पढ़ाई के सिलसिले में हमीरपुर गए आरोपी के बेटे को भी तलब कर सवाल-जवाब किए गए। इसके अलावा आरोपी के ससुराल पक्ष और सामाजिक संपर्कों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।
सहेलियों और करीबी लोगों से पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता युवती की सहेलियों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। जांच के दौरान युवती के व्यवहार, दिनचर्या और आरोपी शिक्षक से उसके संपर्क को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने का प्रयास किया गया है, ताकि किसी भी संभावित कड़ी को छोड़ा न जाए।
आरोपी के बयान पर पुलिस को संदेह
आरोपी शिक्षक का दावा है कि उसने युवती को नूरपुर तक छोड़ा था, इसके बाद वह कहां गई, इसकी जानकारी उसे नहीं है। हालांकि पुलिस को उसके इस बयान पर पूरी तरह भरोसा नहीं है। युवती और आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
चमेरा जलाशय में भी चला सर्च ऑपरेशन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चमेरा जलाशय में गोताखोरों की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बावजूद पुलिस हर संभावित एंगल से जांच जारी रखे हुए है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। संभावना है कि आरोपी शिक्षक के किसी करीबी रिश्तेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एसपी का बयान
इस मामले पर चंबा के पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस सभी तकनीकी और मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमय गुमशुदगी से पर्दा उठेगा और युवती का पता लगाया जाएगा।
परिवार की भावुक अपील
लापता युवती बीना के परिजनों ने आम जनता से भावुक अपील की है कि यदि किसी ने भी उसे कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत मोबाइल नंबर 7807892089 पर संपर्क करें। परिजनों का कहना है कि यह समय उनके लिए बेहद कठिन है और समाज के सहयोग के बिना बेटी को ढूंढ पाना मुश्किल है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, युवती 28 सितंबर से लापता है। वह पढ़ाई के लिए चंबा आई थी और शहर के समीप बालू क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रही थी। युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और शिक्षक पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया था, लेकिन अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है।
इस बीच प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और स्कूल स्तर पर जांच के लिए प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
तीन महीने बीत जाने के बावजूद युवती का कोई सुराग न मिलना पूरे क्षेत्र में चिंता और तनाव का विषय बना हुआ है। अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।