मनाली में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 आरोपी गिरफ्तार 4 युवतियां रेस्क्यू
मनाली में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 युवतियां रेस्क्यू
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में देह व्यापार के एक और गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महज सात दिनों के भीतर सेक्स रैकेट से जुड़े दो अलग-अलग गिरोहों का खुलासा किया है।
ताजा मामले में पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में 22 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मालरोड और बाहणु पुल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। इसी कड़ी में बाहणु पुल के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निक्की परमार उर्फ योगी और धर्मेंद्र सोल्की के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने चार युवतियों को जबरन इस अवैध धंधे में धकेला था। पीड़ित युवतियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान ऐसे गिरोहों के सक्रिय होने की आशंका रहती है। पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते रविवार को भी मनाली के मालरोड क्षेत्र में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें दो डीलरों समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं।
पुलिस ने साफ किया है कि बाहरी राज्यों से लड़कियों को लाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।