चंबा

चंबा में नवविवाहिता के अपहरण से हड़कंप प्रेम विवाह बना विवाद की वजह

चंबा में नवविवाहिता के अपहरण से हड़कंप प्रेम विवाह बना विवाद की वजह

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से रिश्तों और कानून व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। चुराह उपमंडल के चमला गांव में चार दिन पहले शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता को उसके मायके पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर जबरन घर से उठा लिया। इस दौरान पति और ससुराल पक्ष के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

चार दिन पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार चमला गांव निवासी ठाकुरू राम के छोटे बेटे संतोष कुमार ने 30 दिसंबर को चंबा में नोटरी के माध्यम से तांबी देवी से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने आपसी सहमति से शादी की, हालांकि समय की कमी के कारण पंचायत स्तर पर विवाह पंजीकरण नहीं हो पाया था। आरोप है कि युवती का परिवार इस शादी से नाराज़ था, क्योंकि उन्होंने पहले ही उसका रिश्ता कहीं और तय कर रखा था।

घर में घुसकर हमला और अपहरण का आरोप
शिकायत के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 15–16 लोगों का एक समूह अचानक संतोष कुमार के घर पहुंचा। आरोप है कि इस समूह में युवती के रिश्तेदार, एक अन्य युवती और उसका कथित मंगेतर भी शामिल था। घर का दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने जबरन प्रवेश कर गाली-गलौज शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई।

नवविवाहिता को जबरन ले गए आरोपी
हंगामे के बीच आरोपियों ने नवविवाहिता तांबी देवी को जबरन घर से बाहर खींच लिया और अपने साथ ले गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। नवविवाहिता की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

दिनदहाड़े घर में घुसकर नवविवाहिता को उठा ले जाने की यह घटना प्रेम विवाह को लेकर सामाजिक विरोध और कानून के खुले उल्लंघन की ओर इशारा करती है। फिलहाल पूरे इलाके को महिला की सुरक्षित वापसी और पुलिस कार्रवाई का इंतजार है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *