पुलिस थाना इन्दौरा में पंजीकृत चोरी के अभियोग में वांछित आरोपी मुकेरियां (पजांब) से गिरफतार
*पुलिस थाना इन्दौरा में पंजीकृत चोरी के अभियोग में वांछित आरोपी मुकेरियां (पजांब) से गिरफतार
पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना इन्दौरा में दिनांक 05.01.26 को शिकायतकर्ता कुलदीप वर्मा S/O श्री बंसी लाल निवासी बिरवल कोलोनी इन्दौरा तह0 इन्दौरा जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यकितयों के खिलाफ शिकायतकर्ता के घर से दिनाँक 18/12/25 को दिन के समय SONY का 55’’ का LED TV तथा laptop चोरी होने पर अभियोग संख्या 05/26 दिनांक 05.01.26 धारा 331(3), 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में त्वरित व पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस अभियोग के वांछित आरोपियों पंकज पुत्र करतार सिंह निवासी विल्ल फतुआल डा0 व तह0 मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पजांब) व पारस कुमार @ प्रिंस पुत्र सुभाष निवासी वार्ड नं. 11 डा0 व तह0 मुकेरियां जिला होशियारपुर (पजांब) को मुकाम मुकेरियां से 07 घण्टों के भीतर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ।