मंडी: लापता 10वीं की छात्रा का शव दुर्गम जंगल से बरामद ड्रोन से मिला सुराग
मंडी: लापता 10वीं की छात्रा का शव दुर्गम जंगल से बरामद, ड्रोन से मिला सुराग
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। निहरी क्षेत्र से बीते सात दिनों से लापता 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का शव मंगलवार को बडेहन क्षेत्र के दुर्गम जंगल से बरामद किया गया। इस चुनौतीपूर्ण सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने आधुनिक ड्रोन तकनीक का सहारा लिया, जिससे सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर नीचे गहरी ढलान और घने जंगल में शव की लोकेशन का पता चल सका।
29 दिसंबर से थी लापता
जानकारी के अनुसार, निहरी तहसील के डाहलू (मरहड़ा) गांव की रहने वाली छात्रा 29 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 1 जनवरी को निहरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी।
ड्रोन सर्वे में मिली सफलता
पुलिस द्वारा किए गए ड्रोन सर्वे के दौरान जंगल के भीतर झाड़ियों और पत्थरों के बीच एक शव दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पाया कि शव की हालत अत्यंत खराब थी। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया हो सकता है।
पिता ने कपड़ों से की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मंडी साक्षी वर्मा स्वयं पुलिस बल और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचीं। मृतका के पिता भुवन देव ने कपड़ों और अन्य पहचान चिन्हों के आधार पर अपनी बेटी की पहचान की। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच हर पहलू से जारी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच हर संभावित पहलू से की जा रही है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।