दुर्घटनाहिमाचल

कालाअंब: फैक्ट्री हादसे में मजदूर की मौत मशीन में फंसने से कट गया हाथ

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी का सहारा हैं, लेकिन कई बार यहां होने वाली छोटी सी लापरवाही बड़े और दर्दनाक हादसों में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला सिरमौर जिले के नाहन क्षेत्र स्थित कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक फैक्ट्री में काम के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई।

ड्यूटी के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कालाअंब थाना क्षेत्र में स्थित हिमाचल पैकर्स नामक उद्योग की पैकिंग यूनिट में यह हादसा हुआ। यहां कार्यरत मजदूर अशोक कुमार मशीन के पास ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन ने उसकी बाजू को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया और मौके पर ही अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया।

साथी कर्मचारियों ने तुरंत घायल मजदूर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और उपचार के दौरान अशोक कुमार ने दम तोड़ दिया।

परिवार का इकलौता सहारा था मृतक
मृतक अशोक कुमार उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला था और कालाअंब में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी असमय मौत से घर में बुजुर्ग माता-पिता और अन्य परिजन बेसहारा हो गए हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी। मजदूरों को न तो पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे और न ही मशीनों की नियमित जांच की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि इसी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पुलिस जांच में जुटी
कालाअंब पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी परखा जाएगा कि कंपनी प्रबंधन ने श्रम कानूनों और औद्योगिक सुरक्षा नियमों का कितना पालन किया था। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *