नगरोटा सूरियां में शराब के नशे में पत्नी की हत्या लोहे की रॉड से वार कर प्रवासी युवक गिरफ्तार
नगरोटा सूरियां
नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के समीप एक प्रवासी युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका के पति की पहचान 35 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सोनू मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और पिछले करीब 10 वर्षों से नगरोटा सूरियां में रह रहा था। वह बहरूपिया बनकर व क्वाड का काम करता था। आरोपी ने दूसरी शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। पहली शादी से वह तलाक ले चुका था।
गुरुवार रात सोनू ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी दौरान उसने अपने कमरे में लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सोनू ने अपनी बेटी को बताया कि उसकी मां की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
आरोपी ने शव को जलाने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन जब मोहल्ले की महिलाएं मृतका को नहलाने और कपड़े बदलने लगीं तो उन्होंने उसके शरीर पर गहरी चोटों के निशान देखे। जब महिलाओं ने सोनू से इस बारे में पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को भागते समय पकड़ लिया और उसे बांधकर पंचायत प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
सूचना मिलते ही ज्वाली के डीएसपी वीरी सिंह पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।