सिरमौर में भीषण बस हादसा 200 मीटर गहरी खाई में गिरी निजी बस
सिरमौर में भीषण बस हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी निजी बस, कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई है। सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है।
हरिपुरधार के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना हरिपुरधार बाजार से कुछ दूरी पहले हुई। शिमला से कुपवी की ओर जा रही बस जैसे ही हरिपुरधार के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और बस फिसलते हुए गहरी ढलान में जा समाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बस में सवार थे 50 से अधिक यात्री
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
7 से अधिक मौतों की आशंका
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में 7 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
स्थानीय लोग बने मसीहा
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्य में भारी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोग रस्सियों और उपलब्ध साधनों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल रहे हैं। कई घायलों को कंधों और अस्थायी स्ट्रेचर के सहारे सड़क तक पहुंचाया गया।
प्रशासन मौके पर, रेस्क्यू जारी
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गईं। एंबुलेंस सेवाएं भी सक्रिय कर दी गई हैं। गंभीर रूप से घायलों को उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन की प्राथमिकता सभी फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की है।
हादसे के कारणों की जांच
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर तेज रफ्तार और पहाड़ी मोड़ पर संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस की तकनीकी स्थिति, चालक की भूमिका और सड़क की हालत समेत सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी गई है।