हिमाचल

हिमाचल में एक और बस हादसा बुजुर्ग महिला की मौत 5 गंभीर घायल

हिमाचल में एक और बस हादसा, बुजुर्ग महिला की मौत, 5 गंभीर घायल

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह मंडी जिले के करसोग उपमंडल में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर-कंडक्टर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक बच्चे के घायल होने की भी सूचना है।

यह दुर्घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे चरखड़ी के पास हुई, जब ‘चेतन कोच’ नामक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने वाहन को गर्म करने के लिए स्टार्ट किया था और कुछ दूरी पर खड़ा हो गया था। इसी दौरान बस वाइब्रेशन के साथ अपने आप पीछे की ओर चलने लगी और देखते ही देखते खाई में गिर गई।

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से बाहर निकालकर पांगणा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसे के समय बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं, अन्यथा यह दुर्घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी। वहीं मृत बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत और 61 के घायल होने से पूरा प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था। ऐसे में करसोग में हुई यह ताजा घटना प्रदेश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर सड़क की खराब स्थिति या तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। लगातार हो रहे सड़क हादसे यह संकेत दे रहे हैं कि हिमाचल की पहाड़ी सड़कों पर सफर लगातार जोखिम भरा होता जा रहा है और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *